उत्तराखंडहादसा

घास लेने जंगल गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत, परिवार में पसरा मातम

चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र में बड़ा हादसा

चमोली। नारायणबगड़ क्षेत्र में घास लेने जंगल गई महिला की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक गडसिर गांव की कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह (उम्र 36 वर्ष) अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी। जहां पैर फिसलने के कारण वो गहरी खाई में गिर गई। जिसे देख साथ में गई महिलाओं के होश उड़ गए। इसके साथ ही महिलाओं के बीच चीख पुकार मच गई।
महिलाओं ने हादसे की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों की सूचना पर डीडीआरएफ की टीम के साथ राजस्व पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला। महिला की मौत पर पूरी क्षेत्र में शोक की लहर है।
एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि महिला की डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि पहाड़ की महिलाओं को पशुओं के चारा पत्ती या घास लेने के लिए जंगलों में जाना पड़ता है। जहां उन्हें खतरनाक खाई के ऊपर या बड़ी-बड़ी चट्टानों पर जाकर घास काटना पड़ता है। ताकि, वो अपने मवेशियों का पेट भर सकें। इन दिनों मानसून चरम पर है और लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने से मिट्टी चिकनी रहती है। जिससे अक्सर गिरने का डर ज्यादा रहता है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं घास काटने के लिए चट्टानों पर चढ़ जाते हैं। जहां उनके साथ हादसा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button