
देहरादून। बीती रात दो मोटरसाईकिलों की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीतपुर लक्सर हरिद्वार निवासी मेनपाल ने विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रात को उसका भाई संजीव कुमार अपने मकान ढकरानी विकास नगर से अपनी मोटरसाईकिल से अपने गांव भगवानपुर जा रहा था। रात के समय वाहन मोटरसाईकिल स्पलेण्डर द्वारा खतरनाक तरीके से व तेज गती से उसके भाई को सामने से टक्कर मार दी। जिसमे उसका भाई काफी घायल हो गया था। जिसको घटना स्थल सहारनपुर रोड मिलन प्लेस के सामने से स्थानीय लोगो की मदद से लेहमन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।